भभुआ, जुलाई 4 -- इको पार्क, लकड़ी की सस्पेंशन ब्रिज, झूला पुल, छोटे-छोटे तालाब, जंगल-पहाड़ की हरियाली मोह लेते हैं पर्यटकों के मन बारिश शुरू होते ही हर रविवार को करकटगढ़ पहुंच जाता है युवाओं का दल मगरमच्छों को उनके घर में देख रोमांचित हो उठते है सैलानी, करते हैं जलक्रीड़ा (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर पहाड़ी की झील और जलप्रपात का आनंद लेने के लिए अब पर्यटकों का दल करकटगढ़ आना शुरू करेगा। बरसात शुरू होते ही इस स्थल पर जहां सैलानियों का मेला लगना शुरू हो जाता है, वहीं हर रविवार को युवाओं का दल पिकनिक मनाने आता है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर यहां मनोरंजन के कई साधन उपलब्ध कराए गए हैं। इस जिले की सीमा यूपी के गाजीपुर व चंदौली और झारखंड के गढ़वा तथा मध्य प्रदेश से सटा है। इसलिए इन राज्यों के भी पर्यटक भ्रमण करने आते हैं...