भभुआ, सितम्बर 16 -- जून माह में टीकाकरण करने के बाद भी अगस्त व सितंबर में लंपी का प्रभाव दिखा जिले के 19 भ्रमणशील, 11 मोबाइल वेटनरी यूनिट के पशु चिकित्सक करते हैं इलाज 1.96 लाख मवेशियों को लंपी के टीके लगाए गए (पटना का टास्क) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर जिले में पिछले 10 दिनों में लंपी रोग से पीड़ित एक भी मवेशी नहीं मिले हैं। हालांकि अगस्त व सितंबर माह में करीब 150 मवेशी लंपी रोग की चपेट में आए थे। लेकिन, पशु चिकित्सकों द्वारा इलाज करने के बाद अधिकतर स्वस्थ्य हो गए। कुछ पशुओं का इलाज चल रहा है। इसकी पुष्टि जिला पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश प्रताप सिंह ने की। उन्होंने बताया कि लंपी या मवेशियों में अन्य बीमारियों से निपटने के लिए जिले में 19 भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी, 11 मोबाइल वेटनरी यूनिट के पशु चिकित्सक और 13 कंपाउंडर पदस्था...