भभुआ, फरवरी 18 -- पेज चार की खबर कैमूर जिले में जल्द खुलेगा मेडिकल कालेज : मो.जमा खां सीएस की प्रगति यात्रा पूरा होने के बाद मंत्री जमा खां ने किया प्रेस को सम्बोधित सीएम का यह प्रगति यात्रा राज्य में विकास यात्रा के रुप में माना जा रहा भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पूरा होने के बाद मंगलवार की देरशाम शहर के एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा खां ने कहा कि कैमूर जिले में जल्द ही मेडिकल कालेज खोले जाने की सीएम ने स्वीकृति दे दी है। मेडिकल कालेज खोले जाने की कार्रवाई शुरु करायी जाएगी। मंत्री ने कहा कि सीएम का यह प्रगति यात्रा राज्य में विकास यात्रा के रुप में चल रहा है। सीएम के साथ राज्य स्तर के बडे़ अधिकारी जिले में पहुंचकर विकास को तत्काल ...