भभुआ, नवम्बर 3 -- प्रत्याशी लगा रहे मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए जोर समस्या से जूझ रहे मतदाता नहीं खोल रहे पत्ते, प्रत्याशी चिंतित कैमूर में मतदाताओं की संख्या पुरुष 621024 महिला 550291 थर्ड जेंडर 07 सेवा मतदाता 3013 कुल 1174335 विधानसभावार प्रत्याशी रामगढ़ 06 मोहनियां 12 भभुआ 08 चैनपुर 22 कुल 48 भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में दूसरे चरण में होनेवाले विधानसभा चुनाव में 1174335 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें से पुरुष मतदाता 621024, महिला मतदाता 550291, थर्ड जेंडर 7 और सेवा मतदाता 3013 है। सेवा मतदाता बैलेट पेपर से मतदान करके डाक मतपत्र भेज रहे हैं। जबकि चुनाव ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कैमूर के मतदाता टाउन हाई स्कूल में डाक मतपत्र से मतदान कर रहे हैं। इनके लिए मतदाता सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है। जिले के सामान्य मतदाता 11 नवंबर क...