भभुआ, अक्टूबर 30 -- विस चुनाव कराने के लिए जिले के शिक्षकों को दिया गया है प्रशिक्षण सेक्टर व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, पोलिंग एक, दो, तीन पदाधिकारी बनाए गए (पेज तीन) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर जिले में इस बार विद्यालयों में 1390 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। बूथों पर पर्याप्त प्रकाश, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था की जा रही है। मतदान कर्मियों की तैनाती सूची भी लगभग तैयार है और इसका अंतिम रूप दिया जा रहा है। डीईओ राजन कुमार ने इसकी पुष्टि की और बताया कि छह हजार के आसपास शिक्षक चुनाव कार्य के लिए प्रतिनियुक्त किए गए हैं। उन्हें सेक्टर व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, पोलिंग एक, दो, तीन पदाधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। डीईओ ने बताया कि चुनाव संपन्न कराने के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण गया है, ताकि वह मतदान के...