भभुआ, नवम्बर 10 -- नौकरी, स्वरोजगार, उज्जवल भविष्य को ले अच्छी सरकार बनाने के लिए करेंगे वोट जागरूकता अभियान में भी युवा मतदाता लिए रूचि, अब चुनाव करने की आई बारी युवा मतदाताओं की संख्या आयु वर्ष 2020 वर्ष 2025 18-19 29525 28234 20-29 303913 288505 30-39 252046 261329 कुल 585484 578068 (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में मतदान करने को लेकर युवा वोटरों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। पहली बार वोट करने वाले युवा मतदाताओं में तो इनसे भी ज्यादा उत्साह बना हुआ है। वह अपने अभिभावकों से मतदान करने के बारे में जानकारी ले रहे हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा इलाके में लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया है। इस दौरान मतदान करने की विधि की भी जानकारी दी गई है। मतदान कर्मियों को भी वोटिंग कराने की विधि बताई गई है। युवा मतदाता...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.