भभुआ, अगस्त 16 -- जिले के प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों को गिनाया कहा, सरकार द्वारा 125 यूनिट बिजली फ्री करने से सभी वर्गों को मिलेगा लाभ (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सूबे के सहकारिता सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने मुख्य समारोह स्थल जगजीवन स्टेडियम में झंडोतोलन के बाद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने सबसे पहले देश की आजादी के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों को नमन करते हुए कैमूर के नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों-कर्मचारियों एवं मीडिया को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कैमूर अपनी प्राकृतिक, ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान के साथ विकास के नया मानक स्थापित कर रहा है। सरकार की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में जनता की साझेदारी हमारी सबसे बड़ी शक्ति है। मंत्री न...