भभुआ, जून 20 -- स्वास्थ्य विभाग ने छिड़काव करने के लिए 7500 किलो की थी डीडीटी की मांग पहली जून से अधौरा, चैनपुर व भगवानपुर प्रखंड में छिड़काव करने का था प्लान (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले को 20 दिन बाद भी पहाड़ व जंगल क्षेत्र में छिड़काव करने के लिए डीडीटी की आपूर्ति नहीं की जा सकी। वनवासियों को मच्छर से बचाव के लिए दी जानेवाली मच्छरदानी भी नहीं मिल सकी। इस कारण कैमूर के अधौरा, भगवानपुर व चैनपुर प्रखंड में डीडटी का छिड़काव शुरू और मच्छरदानी वितरण शुरू नहीं किया जा सका। जबकि पहली जून से ही डीडीटी छिड़काव करने का अभियान शुरू किया जाना था। पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को मलेरिया बुखार से बचाने के लिए यहां के स्वास्थ्य महकमा ने विभाग से 7500 किलो डीडीटी की मां की थी। इसके लिए जिला वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सत्यस्वरुप द्वारा स...