भभुआ, नवम्बर 9 -- डीएम-एसपी ने कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता आयोजित कर दी कई जरूरी जानकारी जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर पुलिस कर रही है छापेमारी (डीएम-एसपी की प्रेसवार्ता) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदान से पहले रविवार की शाम चुनाव प्रचार थमते ही जिला प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिला प्रशासन द्वारा जिले को जोड़ने वाली सभी सीमाओं को सील कर दिया गया। चुनाव प्रचार के लिए बाहर से आए नेताओं व लोगों को जिला छोड़ने का निर्देश दिया है। जिले के सभी होटल, रेस्टोरेंट व अन्य स्थानों पर पुलिस छापेमारी कर रही है। किसी बाहरी व्यक्ति को पकड़े जाने पर नियम संगत कारवाई होगी। डीएम सुनील कुमार व एसपी हरिमोहन शुक्ला ने शाम 6:20 बजे कलेक्ट्रेट में प्रेसवार्ता आयोजित कर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने को लेकर कई आवश्...