भभुआ, अगस्त 19 -- शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को 5.52 रुपया और ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए निर्धारित है 2.45 रुपए प्रति यूनिट बिजली बिल जिले के 2 लाख 27 हजार 520 उपभोक्ताओं को मिल रही 125 यूनिट मुफ्त बिजली शहरी क्षेत्र के 6291 और ग्रामीण इलाकों के 87131 विद्युत उपभोक्ताओं को लाभ 25 हजार उपभोक्ताओं ने लगाया है स्मार्ट मीटर (हिन्दुस्तान खास) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना से अब तक कैमूर जिले के 93 हजार 93 हजार 422 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है। जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य आया है, उनमें शहर क्षेत्र के 6291 व ग्रामीण इलाकों के 87131 उपभोक्ता शामिल हैं। इन उपभोक्ताओं ने 125 यूनिट से कम बिजली की खपत की है। हालांकि 125 यूनिट मुफ्त बिजली का लाभ जिले के सभी 2 लाख 27 हजार 520 घरेलू उपभोक्ताओ...