भभुआ, सितम्बर 30 -- अंडर 14 और 16 आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं का हुआ चयन एथलेटिक्स, फुटबॉल, साइक्लिंग, कबड्डी व वॉलीबॉल में होंगे शामिल (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। जिला प्रशासन कैमूर एवं खेल विभाग, शिक्षा विभाग बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल खोज प्रतियोगिता 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 77 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। चयनित खिलाड़ी पांच से सात अक्टूबर तक राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले खेलों में भाग लेंगे। शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक ओम प्रकाश कुमार ने बताया कि एकल खेलों में गोल्ड मेडल विजेता और दलगत खेलों में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिताओं में भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में अंडर 14 और अंडर 16 वर्ग के बालक एवं बालिकाओं को शामिल किया गया है। जिला ख...