भभुआ, अप्रैल 26 -- शिविर में लाभुकों के बीच विभिन्न योजनाओं का लाभ व प्रमाण पत्र वितरण किया गया डीएम व डीडीसी ने भी जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित शिविर में लिया भाग भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा शनिवार को जिले में 72 अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डीएम सावन कुमार व डीडीसी ज्ञान प्रकाश ने भी शिरकत की। जिला कल्याण पदाधिकारी अश्विनी कुमार चौबे ने बताया कि शिविर में कुल 299 जन्म प्रमाण पत्र, 246 ई श्रम कार्ड, 86 राशन कार्ड, 130 आयुष्मान कार्ड, 582 बच्चों का विद्यालय में नामांकन, 284 का आंगनवाड़ी में नामांकन, 297 को मनरेगा जॉब कार्ड, 44 पेंशन प्रमाण पत्र, 167 जीविका का प्रमाण पत्र, 81 आधार कार्ड का वितरण लाभुकों में किया गय...