भभुआ, फरवरी 17 -- मैट्रिक की परीक्षा देकर निकले छात्र-छात्राओं ने बताई मन की बात, कुछ शिक्षक व फौजी तो कुछ की है चिकित्सक बनने है चाहत परीक्षा केंद्र से बाहर आए मैट्रिक के परीक्षार्थियों के चेहरे पर दिखी खुशी कहा, अब संसाधन व सुविधा में वृद्धि से शैक्षणिक स्थिति हुई है मजबूत (पटना का टास्क युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर में सोमवार से शुरू मैट्रिक की परीक्षा में शामिल 60 प्रतिशत परीक्षार्थी प्रशासनिक अफसर बनना चाहते हैं। परीक्षा केंद्रों पर 25 परीक्षार्थियों में 15 ने प्रशासनिक अधिकारी बनने की तैयारी करने की बात कही। जबकि तीन छात्र-छात्राओं ने डॉक्टर व चार ने शिक्षक एवं तीन ने फौजी बनने की बात कही। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी दिखी। छात्रों ने कहा कि अब विद्यालयों की व्यवस्था में काफी सुधार हुई है...