भभुआ, जून 10 -- भट्ठा पर काम करनेवाले लगभग 25 हजार महिला-पुरुष मजदूर लौट जाएंगे गांव बरसात में ईंट की कमी होने पर बढ़ सकती है कीमत, 132 ईंट भट्ठा हैं जिले में ईंट की कीमत प्रति हजार रुपया दर्जा 6500 पहला 4500 दूसरा 3000 तीसरा (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर के 50 प्रतिशत ईंट भट्ठा बंद हो गए हैं। शेष भट्ठे भी 15 जून तक बंद हो जाने की संभावना है। जिन भट्ठों पर ईंट पकाने का काम चल रहा है, वही खुले हैं। पूरी बरसात ईंट पाथने व पकाने का काम बंद रहेगा। संभावित बरसात को देखते हुए कारोबारी ज्यादा ईंट तैयार कर भंडारण कर लिए हैं। अगर बरसात में ईंट की मांग बढ़ी और कारोबारियों के पास ईंट कम हुई तो इसकी कीमत में 500-600 रुपए प्रति हजार वृद्धि हो सकती है। जिला ईंट व्यवसाई संघ के जिलाध्यक्ष ध्रुव नारायण सिंह बताते हैं कि जिले में 132 ...