भभुआ, सितम्बर 23 -- समाज और सुरक्षा के लिए खतरनाक बने बदमाशों की गिरफ्तार के लिए 10 सदस्यीय विशेष पुलिस टीम का एसपी ने किया गठन उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में छुपकर बैठे हैं हत्या, लूट, डकैती के आरोपित गुंडा पंजी में शामिल 1024 आरोपितों को रोजाना थानों में हाजिरी लगाने का निर्देश विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कैमूर पुलिस ने बनाया प्लान (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले के हिस्ट्रीशीटर की गिरफ्तारी के लिए यूपी-बिहार पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाएगी। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने विधानसभा चुनाव से पहले कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस की विशेष डीआईयू टीम के इंस्पेक्टर अवधेश कुमार सहित 10 जवानों को जिम्मेवारी सौंपी गयी है...