भभुआ, अप्रैल 23 -- एक सीजन में ज्यादा खाद उपयोग वाली फसल उगाने के बाद अगले सीजन में कम खाद की जरूरतवाली फसल की कर रहे खेती फेर-बदलकर खेती करने से मिट्टी की उर्वरा शक्ति मजबूत होती है जिले के किसान 15 हजार हेक्टेयर में इस प्रणाली से कर रहे खेती (पड़ताल/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में जहां तापमान बढ़ रहा है, वहीं बारिश भी कम हो रही है। इससे फसल चक्र प्रणाली के प्रभावित होने की आशंका बढ़ रही है। यहां के अधिकतर किसान धान व गेहूं की खेती करते हैं। लेकिन, सब्जी, तेलहन व दलहन की भी खेती अच्छी होती है। मिट्टी उर्वरा शक्ति व उपज बढ़ाने के लिए जहां कुछ किसान हरी खाद की खेती कर रहे हैं, वहीं करीब 3500 किसान 15 हजार हेक्टेयर में फेर-बदलकर खेती कर रहे हैं। इसकी पुष्टि प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी शिवजी कुमार ने भी की है। उन्होंने बत...