भभुआ, सितम्बर 14 -- पेज तीन की लीड खबर कैमूर के 3079मरीजो के इलाज पर 95करोड़ रुपया इलाज पर हुआ खर्च आयुष्मान कार्डघारियो व उनके परिजनो का पांच लाख का मुफ्त हो रहा सलाना इलाज कैमूर जिले के 13और देश के चयनित अस्पतालों में इलाज कराने की हैं सुविधा ग्राफिक्स 754926लोगो का बना अब तक आयुष्मान कार्ड 1253221लोगो का आयुष्मान कार्ड बनाने का हैं लक्ष्य भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के विभिन्न प्रखण्डो में आयुष्मान कार्ड से कैमूर के 3079मरीजो के निशुल्क इलाज पर 95करोड़ रुपया खर्च किया गया। आयुष्मान कार्ड से मरीजो का कैमूर सहित देश के विभिन्न बडे़ व छोटे अस्पतालो में निशुल्क इलाज कराया गया। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सह मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड से 3079गम्भीर मरीजो का देश के विभिन्न राज्यो के बडे़ अस्पतालो में ...