बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- कैमूर के 25 किसानों को बताये गये उन्नत खेती के गुर चंडी, एक संवाददाता। स्थानीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर भेजिटेवल के प्रशिक्षण भवन में कैमूर से आये 25 किसानों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। साथ ही खेती के गुर सिखाये गये। खेती के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। परियोजना पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि किसानों को आधुनिक सिचाई पद्धति, नर्सरी प्रबंधन, उच्च प्रभेद शिमला मिर्च, बीज रहित खीरा, बैगन, चेरी टमाटर आदि फसलों के उत्पादन की उन्नत तकनीक के बारे में बताया गया। इसके अलावा एफपीओ का निर्माण एवं प्रसंस्कृत सब्जियों का विपणन, आलू एवं प्याज की उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण के बाद किसानों को पॉली हाउस, ग्रीन हाउस, नेट हाउस और ओपन फील्ड में खेती को दिखाया गया। मौके पर इंजीनियरिंग ...