भभुआ, सितम्बर 15 -- जिले में इस बीमारी के प्रकोप से पशुपालक हो रहे हैं हलकान बीमारी की वजह से दूध कम देने से हो रहा है आर्थिक नुकसान (पटना का टास्क) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर में लंपी बीमारी के प्रकोप से पशुपालक हलकान होने लगे हैं। एक तरफ पशुओं के इलाज पर जहां उनकी जेबें ढीली हो रही हैं तो दूसरी तरफ दूध का उत्पादन कम होने लगा है। इससे पशुपालकों की आर्थिक कमर टूट रही। समय की बर्बादी अलग से हो रही है। जिले के अनेक परिवारों का पशुपालन ही जीविका है, ऐसे परिवारों की आमदनी के स्रोत पर असर पड़ रहा है। कैमूर के करीब 150 मवेशी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं। उपचार के बाद कुछ मवेशी स्वस्थ हो गए हैं और कुछ का इलाज चल रहा है। हालांकि इससे किसी मवेशी की मौत नहीं हुई है। इसकी पुष्टि जिला चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कमलेश प्रताप सिंह ने की है। वह भी स्वीकार...