भभुआ, जून 9 -- विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत 12 जून तक मिलेगा प्रशिक्षण जिले की 135 पंचायतों में लगाना है शिविर, 100 पंचायतों में संपन्न (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा जिले के किसानों का प्रशिक्षण शुरू कराया गया है। इसके तहत जिले के 15 हजार किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। यह अभियान 29 मई से शुरू किया गया है, जो 12 जून तक चलेगा। रोजाना 9 पंचायतों के किसानों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों का दल प्रशिक्षण दे रहा है। इस आशय की जानकारी कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ. अमित कुमार सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि आठ जून तक 100 पंचायतो में चौपाल लगाकर किसानों को कृषि एवं उन्नत कृषि तकनीक, नई किस्म और सरकारी योजनाओं के प्रति किसानों में जागरूकता लाना, प्राकृतिक खेती को प्रोत्साहित करना और उनक...