भभुआ, अक्टूबर 29 -- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन लाइव टेलीकास्ट का कर रहा प्रबंध दिल्ली-पटना में बैठे ही निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी देखेंगे मतदान की सारी प्रक्रिया इन बूथ का होगा लाइव टेलीकास्ट विधान सभा मतदान केंद्र 203 रामगढ़ 346 204 मोहनियां सु. 354 205 भभुआ 354 206 चैनपुर 430 कुल 1484 (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने प्रशासन को इस बार कैमूर के सभी मतदान केन्द्रों पर लाइव टेलीकास्ट कराने का निर्देश दिया है। आयोग के निर्देश पर जिला प्रशासन सभी 1484 मतदान केन्द्रों पर लाइव टेलीकास्ट कराने के प्रबंध करने में जुट गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार ने 203 रामगढ़, 204 मोहनियां सुरक्षित, 205 भभुआ व 206 चैनपुर विध...