भभुआ, अक्टूबर 8 -- विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कैमूर पुलिस मुस्तैद अपराधियों व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए चला रही है विशेष अभियान (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए कैमूर जिले के 115 बदमाशों के खिलाफ प्रशासन ने क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) का प्रस्ताव भेजा है। अपराधियों व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए कैमूर पुलिस विशेष अभियान चला रही है। कैमूर के पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला के निर्देश पर जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थापित थानाध्यक्षों ने अपने क्षेत्र के बदमाशों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार कर उनपर सीसीए के लिए भेजा। थानाध्यक्षों द्वारा सौंपी गई बदमाशों की सूची के साथ एसडीपीओ ने इनपर क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने का अनुशंसित पत्र पुलिस अधीक्षक को भेजा। भभुआ अनुमंडल के ...