भभुआ, सितम्बर 6 -- प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के मृदा स्वास्थ्य एवं उर्वरता योजना के तहत ग्राम स्तरीय प्रयोगशाला खोलने की है योजना लैब में जिले के मैट्रिक पास व कंप्यूटर के जानकार युवाओं को मिलेगी नौकरी बेरोजगार व युवा कृषि उद्यमी 27 सितंबर तक विभाग में कर सकते हैं आवेदन (एक्सक्लूसिव पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के किसानों के लिए खुशखबरी व अच्छी खबर है। कृषि विभाग जिले के सभी प्रखंडों के 11 गांवों में मिट्टी जांच के लिए प्रयोगशाला खोलेगा। कैमूर में अबतक सिर्फ जिला मुख्यालय स्थित कृषि कर्यालय भवन में मिट्टी जांच प्रयोगशाला है। ऐसे में किसानों को अपने खेतों की मिट्टी जांच कराने के लिए काफी दूरी तय कर जिला मुख्यालय भभुआ आना पड़ता है। गांवों में लैब खोले जाने से किसानों का समय नष्ट नहीं होगा और समय पर रिपोर्ट भ...