भभुआ, नवम्बर 20 -- पहली पाली में कला व दूसरी पाली में विज्ञान विषय की ली गई परीक्षा सभी परीक्षा केंद्रों पर दिखी कड़ी निगरानी, जांच के बाद कराया प्रवेश (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। कैमूर के 10 केंद्रों पर गुरुवार से स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा शुरू हुई। प्रथम दिन सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा सम्पन्न हुई। कहीं से नकल करने की शिकायत नहीं मिली। पहली पाली में कला संकाय तथा दूसरी पाली में विज्ञान संकाय की परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा के दौरान पारदर्शिता बनाए रखने के लिए बीच-बीच में केंद्राधीक्षक परीक्षा कक्ष का मुआयना कर रहे थे। जांच करने के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश कराया गया। शहर के एसबीपी कॉलेज, शहीद संजय सिंह महिला कॉलेज, भूपेश गुप्त कॉलेज और मनोरमा देवी रामरति पटेल महिला कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। एसएस...