भभुआ, नवम्बर 19 -- किसान सम्मान निधि योजना से मिली राशि को रबी फसल की खेती पर करेंगे खर्च प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिमोट का बटन बदाते ही खाता में पहुंची 21वीं किस्त (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर जिले के 1 लाख 18 हजार 761 किसानों के बैंक खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के 23.75 करोड़ रुपये भेजा। उन्होंने दिल्ली से जैसे ही रिमोट का बटन दबाया किसानों के खाते में पैसा पहुंच गया। किसान अपने मोबाइल में मैसेज चेक करने लगे। योजना का दो-दो हजार रुपए खाता में पहुंचने का मैसेज मोबाइल पर आते ही किसान खुशी के मारे झूम उठे। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को जिले के 1 लाख 18 हजार 761 किसानों के खाते में किसान सम्मान नि...