भभुआ, नवम्बर 1 -- एसडीओ, एसडीपीओ, थानाध्यक्ष व अन्य अफसरों को दिया निर्देश कहा, कोटपा अधिनिमय का उल्लंघटन करने पर करें कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला प्रशासन ने कैमूर के सभी 1484 मतदान केंद्रों को धूम्रपान मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया। इन केंद्रों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। इस दौरान जिला प्रशासन ने बूथ व उसके निर्धारित परिधि में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद की बिक्री और उपभोग करने पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही कोटपा अधिनियम का सख्ती से पालन कराने का निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देश में कहा गया है कि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थल और मतदान केंद्र के आसपास धूम्रपान न करें। मतदान कर्मी और मतदाताओं से इस अधिनियम का पालन करते हुए मतदान केंद्रों पर धूम्रपान नहीं करने को कहा गया है। निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकार...