भभुआ, जुलाई 21 -- शिवलिंग पर जल चढ़ाने के लिए महिला-पुरुषों की लगी रही कतार शाम के वक्त जिले के कई मंदिरों में आयोजित हुआ भजन-कीर्तन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान टीम। सावन की दूसरी सोमवारी को जिलेभर के शिवमंदिरों जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने के लिए आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। मैदानी भाग से लेकर पहाड़ी पर स्थित शिवालयों तक हर जगह के मंदिरों में शिव भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। पंवरा पहाड़ी पर स्थित चतुर्मुखी महामंडलेश्वर महादेव पर जल चढ़ाने के लिए कांरवरिए व अन्य भक्तों में होड़ सी देखने को मिली। कुछ शिव भक्त मंदिरों की परिक्रमा भी कर रहे थे। महिलाओं की संख्या ज्यादा दिखी। शहर से लेकर गांव तक के शिव मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। हालांकि इसकी तैयारी पहले से कर ली गई थी, ताकि मंदिरों में आने वाले शिव भक्तों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं उठा...