भभुआ, अक्टूबर 21 -- सिंचाई, पेयजल, सड़क, रोजगार, कॉलेज, गर्ल्स हॉस्टल की है समस्या जिले के किसानों को चाहिए अनाज का वाजिब दाम और अपना बाजार 11 प्रखंड हैं कैमूर जिले में 04 विस क्षेत्र में हो रहा चुनाव (पेज चार) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव में कैमूर के वोटरों को वही साध सकेंगे, जिनके पास मुद्दे होंगे। जो मुद्दों पर चुनाव लड़ रहे होंगे, उन्हें इसका लाभ मिल सकता है। क्योंकि कैमूर में हर किसी का अपना मुद्दा है। हालांकि यहां कास्ट फैक्टर भी कम मायने नहीं रखता है। पार्टी व प्रत्याशी के कार्यकर्ता व उनके समर्थक तो हैं ही। निर्दलीय के भी अपने कार्यकर्ता व समर्थक हैं। कैमूर जिले के किसान रामदयाल सिंह व राजधार सिंह कहते हैं कि सिंचाई का प्रबंध करने, समय पर खाद, बीज, पानी और कृषि यंत्र की मांग करते हैं, तो अपना बाजार का भी मुद्दा उठाते है...