भभुआ, अगस्त 2 -- जिले के प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू स्कूलों में पौधरोपण अभियान को चलेगा, अभियान का अधिकारी करेंगे निरीक्षण शिक्षा विभाग ने सभी प्रधानाध्यापकों को पौधरोपण करने का दिया निर्देश विद्यालय प्रबंधन छह अगस्त को कराएगा पौधरोपण, की जा रही तैयारी (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। कैमूर के सभी विद्यालयों में छह अगस्त को पौधरोपण अभियान चलेगा। इस अभियान के तहत एक दिन में एक लाख पौधे रोपे जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मुहिम में जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च एवं प्लस टू स्कूलों को शामिल किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पौधरोपण करने का प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया है। इस निर्देश के आलोक में विद्यालय के शिक्षक पौधरोपण अभियान को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। पौधरोपण अभियान को लेकर जहां शिक्षा व...