भभुआ, जुलाई 15 -- तीन दिवसीय बूट कैंप में संवाद, योग, व्यक्तित्व विकास की दी जा रही शिक्षा भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के एक वाटिका में 'मेरा युवा भारत कार्यक्रम के तहत चल रहे तीन दिवसीय आवासीय बूट कैंप में मंगलवार को नेतृत्व विकास, संवाद कला एवं योगाभ्यास पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया। मध्य प्रदेश से आए प्रशिक्षक डॉ. पारिजात त्रिपाठी ने युवाओं को ध्यान, योग, संवाद कौशल, नेतृत्व गुण एवं चरित्र निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर गहराई से मार्गदर्शन दिया। प्रतिभागियों को समूह में चर्चा कर छोटी प्रस्तुतियों के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी कराया गया। कार्यक्रम में महिला प्रतिभागियों की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने विचारों का खुलकर आदान-प्रदान किया। जिला युवा अधिकारी सुशील करोलिया एवं एसआरपी रामप्रवेश तिवारी ने नेतृत्व के गुणों को समझाते हुए कहा कि नेत...