भभुआ, नवम्बर 7 -- प्रधानमंत्री ने कहा, लालमुनि चौबे व चंद्रमौली मिश्रा जी से हमने प्रेरणा ली है कैमूर के पर्यटक स्थल जंगल राज में विकसित नहीं हुए, एनडीए ने किया है (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एसभीपी कॉलेज की चुनाव सभा में कैमूर के एतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों का जिक्र किया और कहा कि कैमूर में क्या नहीं है। लेकिन, जंगल राज वाले यहां का विकास नहीं होने दिए। कैमूर को धान का कटोरा कहा जाता है। उन्होंने कहा कि कैमूर के मोकरी का चावल दुनियाभर में विख्यात है। मोकरी के चावल से ही अयोध्या में श्रीराम जी का भोग लगता है। माता सीता जी की रसोई में भी हरदिन मोकरी के चावल से प्रसाद बनता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कैमूर जिले में माता मुंडेश्वरी का मंदिर और बाबा हरसुब्रह्म धाम को भी पूरी दुनिया मे...