भभुआ, जून 23 -- स्वास्थ्य विभाग ने इस वर्ष अभी तक भभुआ प्रखंड में 382 व मोहनियां में 234 यक्ष्मा रोगी चिन्हित कर इलाज कर रहा है टीबी मरीज के आसपास रहने व प्रदूषण से संक्रमित होने की जताई संभावना सरकारी अस्पतालों में जांच, इलाज व दवा का किया गया है पुख्ता इंतजाम कोराना काल में कैमूर जिले में बढ़ गई थी यक्ष्मा मरीजों की संख्या कैमूर में मिले कुल मरीजों में आधे से अधिक भभुआ व मोहनियां में हैं जिले के 13 यक्ष्मा केंद्रों पर इस वर्ष अबतक 1212 मरीज किए गए चिन्हित किस वर्ष टीबी के कितने मरीज मिले वर्ष मरीज 2025 1212 2024 1219 2023 2347 2022 2071 2021 1681 इस वर्ष किस प्रखंड में कितने यक्ष्मा रोगी मिले प्रखंड मरीज भभुआ 382 मोहनियां 234 अधौरा 59 भगवानपुर 59 कुदरा 95 दुर्गावती 82 चांद 73 चैनपुर 106 नुआंव 47 रामगढ़ 55 रामपुर 20 भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिन...