भभुआ, नवम्बर 17 -- एसएफसी द्वारा जमा चावल का पैसा भुगतान नहीं किए जाने से नाराज हैं अध्यक्ष सहकारिता कार्यालय परिसर में बैठक कर धान की खरीद नहीं करने का लिया निर्णय (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसएफसी द्वारा जमा किए गए चावल (सीएमआर) का पैसा भुगतान नहीं किए जाने से नाराज पैक्स अध्यक्षों ने सोमवार को जिला सहकारिता कार्यालय परिसर में पैक्स एसोसिएशन की आपात बैठक की। बैठक में फिलहाल धान की खरीदारी नहीं किए जाने की सर्वसम्मति से निर्णय लिया। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भोलानाथ सिंह व संचालन उपाध्यक्ष अरविंद तिवारी ने किया। पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीदे गए धान की मिलिंग कराने के बाद हमलोग जुलाई से अगस्त माह तक राज्य खाद्य निगम के पास चावल जमा कर दिये है। उनका कहना था कि एसएफसी द्वारा अबतक पैसे ...