भभुआ, दिसम्बर 9 -- पेज तीन की लीड खबर कैमूर के पांच सरकारी अस्पतालों में महिला डॉक्टर पदस्थापित नहीं छह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नर्स कराती हैं गर्भवती का प्रसव, आपातकाल में पुरुष चिकित्सक करते हैं स्वास्थ्य की जांच माह के अंतिम शनिवार को पुरुष डाक्टर करते हैं गर्भवती की स्वास्थ्य जांच शर्म से रोग के बारे में महिलाएं नहीं देतीं पूरी जानकारी, बढ़ते जाता है मर्ज ग्राफिक्स 11 लेडी डॉक्टर जिले के अस्पतालों में हैं कार्यरत 06 सरकारी अस्पतालों में हैं महिला डाक्टर भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर में पांच ऐसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं, जहां लेडी डॉक्टर नहीं हैं। ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं का प्रसव नर्स कराती हैं और जब आपातकाल स्थिति आती है, तब पुरुष चिकित्सक उनके स्वास्थ्य की जांच करते हैं। हर माह के अंतिम शनिवार को गर्भवती महिल...