भभुआ, जनवरी 4 -- पेज चार की लीड खबर कैमूर के नहरों में छोड़ा गया पानी, गेहूं की सिंचाई होगी आसान सिंचाई विभाग द्वारा गेहूं की सिंचाई के लिए सोन उच्चस्तरीय नहर में छोड़ा गया पानी ईई ने बताया रामपुर के आरडी 175 पर शाम तक 334 क्यूसेक चल रहा पानी भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर के किसानों की लाइफलाइन के नाम से चर्चित सोन उच्चस्तरीय नहर में पानी पहुंच गया है। नहर में पानी आने से कैमूर के किसानों को गेहूं की सिंचाई की समस्या से राहत मिल गई है। नहर में पानी नहीं आने के कारण जिले के किसान डीजल पंप व मोटर चलाकर गेहूं की सिंचाई कर रहे थे। डीजल पंप से सिंचाई करने में किसानों को जेब से पैसे खर्च करनी पड़ रही थी। किसानों की समस्या को देखते हुए सिंचाई विभाग ने इंद्रपुरी बाराज से सोन उच्चस्तरीय नहर में पानी छोड़ दिया है। नहर में पानी छोड़े जाने के बाद जिल...