भभुआ, नवम्बर 9 -- मतदान सामग्री के साथ आज रवाना होंगे मतदान पदाधिकारी, कर्मी और जवान कल जिले के 1484 मतदान केंद्रों पर 11.72 लाख मतदाता कर सकेंगे वोट (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के चार विधानसभा क्षेत्र रामगढ़, मोहनियां सुरक्षित, भभुआ एवं चैनपुर में दूसरे चरण के 11 नवम्बर को मतदान होगा। चारों विधानसभा क्षेत्र के सभी 1484 मतदान केन्द्रों पर चुनाव कराने के लिए 6572 कर्मियों ने रविवार को डिस्पैच सेन्टर पर अपना योगदान दिया। सभी कर्मी व जवान मतदान सामग्री के साथ सोमवार को बूथों के लिए रवाना होंगे। भभुआ व चैनपुर विधानसभा के लिए भभुआ शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल कालेज परिसर में डिस्पैच सेन्टर बनाया गया है, जबकि रामगढ़ व मोहनियां विधानसभा क्षेत्र के लिए मोहनियां महाराणा प्रताप कालेज परिसर में डिस्पैच सेन्टर स्थापित किया गया है। ...