सासाराम, जुलाई 1 -- चेनारी, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी क्षेत्र में इन दिनों केंदू पत्ते की तस्करी धड़ल्ले से की जा रही है। वहीं चेनारी वन क्षेत्र के अधिकारी मूकदर्शक बने हैं। सेंचुरी इलाके में विगत एक माह में लाखों रुपए के केदू पत्ते की तस्करी की गई है। केंदू पत्ता लेकर जा रहे तस्कर टेंडर मिलने की बात कह रहे हैं। लेकिन ये ठेकेदार सेंचुरी इलाके में अपनी दुकानें चला रहे हैं। लोगों की मानें तो तस्करी में वन विभाग के अधिकारियों का भी तस्करों को साथ मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...