भभुआ, अक्टूबर 12 -- युवा पेज की खबर कैमूर के गुरुओं ने किया कमाल, गुजरात में मिला राष्ट्रीय सम्मान भभुआ, नगर संवाददाता। गुजरात के बडोदरा शहर में आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी नेशनल एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस 2025 में कैमूर जिले के तीन शिक्षकों ने जिले और बिहार का नाम रौशन किया। बाल रक्षक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देशभर से आए शिक्षकों में से कैमूर के शिक्षकों को शिक्षा क्षेत्र में नवाचार और प्रेरणादायक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राजकृत मध्य विद्यालय, डहरक कैमूर के प्रधानाध्यापक हरिदास शर्मा को शिक्षा क्षेत्र में उनके दीर्घकालिक योगदान और नेतृत्व क्षमता के लिए आमंत्रित किया गया तथा उनके विद्यालय को "इंस्पिरेशनल स्कूल ऑफ 2025" का सम्मान मिला। प्राथमिक विद्यालय, डारीडीह (भभुआ) के शिक्षक सुमित कुमार को शिक्षण में वैज्ञानिक दृ...