भभुआ, अक्टूबर 13 -- अभ्यर्थियों के नामांकन के लिए कार्यालायों में बैठकर इंतजार करते रहे पदाधिकारी नामांकन प्रक्रिया को ले जिला प्रशासन ने स्थल पर सुरक्षा का किया है कड़ा इंतजाम (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। कैमूर जिले के चार विधानसभा 203 रामगढ़, 204 मोहनियां सु. 205 भभुआ व 206 चैनपुर में दूसरे चरण के 11 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सोमवार से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया। नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन सोमवार को किसी राष्ट्रीय व राज्यस्तरीय दलों अथवा निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल नहीं किया। अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र प्राप्त करने के लिए चारों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची व सह निर्वाची पदाधिकारी अपने कार्यालयों में सुबह 11 बजे से लेकर शाम तीन बजे तक बैठे रहे। इधर, नामांकन प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन ...