भभुआ, दिसम्बर 8 -- (पेज तीन की लीड खबर) कैमूर के किसी बैंक में गार्ड की कमी तो कहीं के सीसीटीवी खराब बैंकों की जांच के बाद भी पुलिस अधिकारी के निर्देश पर नहीं कर रहे व्यवस्था विभिन्न बैंकों की 130 शाखाएं हैं कैमूर में, पार्किंग की भी नहीं है सुविधा अधिकतर बैंकों के सुरक्षाकर्मी बैठकर फरमाते हैं आराम, कई बैकों में नहीं हैं गार्ड जिले के कई बैंकों के सीसीटीवी कैमरा व इमरजेंसी अलार्म पड़े हैं खराब ग्राफिक्स 130 बैंक हैं जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में 18 बैंकों की शाखाएं हैं भभुआ शहर में भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर जिले में बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था राम भरोसे है। जिले के बैंकों में गार्ड मुख्य द्वार पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाते हैं। लेकिन, इनमें से अधिकांश ऐसे हैं, जो टूल या फिर कुर्सी लगाकर आराम फरमाते हैं। कुछ सुरक्षा प्...