भभुआ, अगस्त 2 -- वाराणसी से दबाया रिमोट कैमूर के 1.20 लाख किसानों के खाते में पहुंचा पैसा किसान सम्मान निधि योजना से मिलने वाली राशि का खरीफ फसल की खेती पर करेंगे खर्च प्रधानमंत्री ने जिले के 1 लाख 20 हजार तीन किसानों के खाते में भेजी 20वीं किस्त की राशि भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैमूर जिले के 1 लाख 20 हजार तीन किसानों के खाते में एक साथ किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के 24.25 करोड़ रुपये भेजा। प्रधानमंत्री ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से जैसे ही रिमोट का बटम दबाया किसानों के खाते में पैसा पहुंच गया। किसान अपने-अपने मोबाइल में मैसेज चेक करने लगे। योजना का दो-दो हजार रुपए खाते में पहुंचने का मैसेज मोबाइल पर आते ही किसान खुशी के मारे झूम उठे। जिला कृषि पदाधिकारी विकास कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री न...