भभुआ, जून 17 -- बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर थानावार की जाएगी जांच राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, दोनाली व एकनाली गन का होगा सत्यापन (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने कैमूर के सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों को 28 जून तक शस्त्रों के भौतिक सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित की है। शस्त्रों के सत्यापन का कार्य 18 से सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक किया जाएगा। इस दौरान राइफल, रिवाल्वर, पिस्टल, दोनाली गन एवं एकनाली गन के भौतिक सत्यापन के लिए जिला प्रशासन द्वारा थानावार सीओ व बीडीओ को प्राधिकृत किया गया है। जिला प्रशासन द्वारा इससे पहले भी शस्त्रों के सत्यापन के लिए तिथि निर्धारित किया गया था। लेकिन, कुछ शस्त्रधारियों ने सत्यापन नहीं कराया। इस कारण जिला प्रशासन ने शेष शस्त्रधारियों के शस्त्रों ...