भभुआ, जून 20 -- विदेश में शोधपत्र पेश करने पर परिजन, नाते-रिश्तेदार व ग्रामीण खुश यूपी सिविल सेवा में महिलाओं की सेवा स्थिति पर कर रही हैं शोध चांद, एक संवाददाता। चांद की विनीता सिंह ने दक्षिण कोरिया के सियोल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में शोध प्रस्तुत कर कैमूर जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। विनीता चांद के कृष्णनंदन सिंह की बेटी हैं। वह बीएचयू में राजनीति विज्ञान विभाग की शोधार्थी छात्रा हैं। उन्होंने 'उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा में महिलाओं की सेवा स्थितियां एवं कैरियर उन्नयन: एक संस्थागत विषय पर अपना शोध पत्र कोरियन एसोसिएशन फॉर पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्रस्तुत किया है। उन्होंने दूरभाष पर बताया कि 18 जून से 21 जून 2025 तक दक्षिण कोरिया के सेजोंग कॉमन कैंपस में सम्मेलन आयोजित है। सम्मेलन में विभिन...