भभुआ, जुलाई 23 -- सैलानी झील, जलप्रपात, पहाड़ व जंगल के मनोरम दृश्य का दीदार करने के बाद थकान मिटाने के लिए पत्थरों पर बैठ लेते हैं आनंद रोकने पर भी पानी में उतर जाते हैं और खतरनाक जगह पर चले जाते हैं युवक तेल्हाड़ कुंड, जगदहवां डैम, करकटगढ़, दुर्गावती जलाशय पर जुटते हैं पर्यटक (पेज चार की बॉटम खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर में कई ऐसे पर्यटन स्थल हैं, जिसे युवा पिकनिक स्पॉट के रूप में उपयोग करते हैं। इन स्थलों पर सावन मास में जहां सैलानी कैमूर की वादियों का आनंद लेने पहुंचने लगे हैं, वहीं युवा पिकनिक मनाने पहुंच आ रहे हैं। ऐसे स्थलों में मुख्य रूप से अधौरा का तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात, चैनपुर का करकटगढ़ जलप्रपात, जगदहवां डैम व रामपुर प्रखंड का दुर्गावती जलाशय है। इसके अलावा मुंडेश्वरी धाम, शुकुल मड़ैया पहाड़ी, बुच्चा डैम, अमरपुर डैम, तुतुआइन...