भभुआ, सितम्बर 29 -- स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित शिविर में खून की जांच से चला पता सामान्य से पुरुषों में 10 और महिलाओं में 6 प्रतिशत कम है खून दो अक्टूबर तक कैमूर जिले में चलाया जाएगा विशेष जांच अभियान 20656 महिलाओ की जांच में 1200 महिलाओं में कम मिला खून 4883 पुरुषों की जांच में 400 पुरुषों में पाई गई खून की कमी (हिन्दुस्तान विशेष पेज तीन की लीड खबर) उदय प्रकाश भभुआ। कैमूर की महिलाओं से पुरुषों में सामान्य से 4 प्रतिशत खून की कमी है। इसका खुलासा स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में लगाए गए शिविर में महिला-पुरुषों की खून जांच से हुआ है। महिलाओं में 6% और पुरुषों में 10% खून की कमी पाई गई है। जिले के सदर अस्पताल से लेकर स्वास्थ्य उपकेन्द्र तक में जांच शिविर ...