भभुआ, जून 25 -- जामुन में होता है कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम, फॉस्फोरस, सोडियम, विटामिन बी-सी भभुआ की मंडी में 60 रुपए किलो बिक रहा जामुन, रोगी-निरोगी सभी ले जा रहे हैं घर (पेज चार की फ्लायर खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। कैमूर की मंडी में रोजाना करीब 15 क्विंटल जामुन बिक रहा है। भभुआ की मंडी में बुधवार को जामुन 60 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रहा था। कहते हैं कि बारिश होने के बाद इसके फल के स्वाद में मीठा बढ़ जाता है। बाजार में फलेना व कटकी जामुन उपलब्ध है। फिलहाल इसका स्वाद खट्टा-मीठा या खसाह लग है। लेकिन, वर्षा का पानी पड़ने पर इसके स्वाद में अंतर आ जाता है। शहर के खुदरा कारोबारी राजेश कुमार ने बताया कि वह ठेला पर घूम-घूमकर रोजाना 30-35 किलो जामुन बेच लेता है। थोक विक्रेता सलमान ने बताया कि वह इन दिनों रोजाना करीब दो क्विंटल जामुन खुदरा ...