भभुआ, अक्टूबर 14 -- प्रमंडल स्तरीय खेलों में कैमूर के महिला खिलाड़ियों का रहा बेहतर प्रदर्शन 15 अक्टूबर से बालक वर्ग के खिलाड़ियों की आयोजित होगी प्रतियोगिता (युवा पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 14 से 18 अक्टूबर तक आयोजित प्रमंडल स्तरीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता 2025-26 में कैमूर जिले की बालिका खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता का आयोजन बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जारी है। एथलेटिक्स कोच दिलीप कुमार और टीम प्रबंधक डॉ. तुलसी प्रसाद सिंह के नेतृत्व में कैमूर की बालिकाओं ने कुल तीन गोल्ड, आठ सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतकर जिले का मान बढ़ाया। मेडल पाने वाली खिलाड़ी रानी कुमारी अंडर-17 गोला फेंक में गोल्ड, ट्रिपल जंप व लॉन्ग जंप ...