भभुआ, अक्टूबर 5 -- जलजमाव के कारण धान की फसल डूबने से किसानों को भारी नुकसान की आशंका नदियों की पानी जिले के कई गांवों में पहुंचने से मिट्टी के कई मकान हुए धाराशाई (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण पहाड़ी नदियां उफान पर हैं। कैमूर पहाड़ी से निकली दुर्गावती, सुवरा, कर्मनाशा के अलावा कुकुरनहिया व गेहुअनवा नदी का पानी निचले इलाकों में फैल गया है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है। नदियों का पानी खेतों में जमा होने से धान की फसल डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। नदी का पानी गांवों में पहुंचने से कई लोगों के मिट्टी के मकान व झोपड़ी धाराशाई हो गई हैं। जिले के चैनपुर प्रखंड के डीहभुजैना गांव में तेज बारिश के दौरान शुक्रवार की रात मिट्टी दीवार गिरने से वृद्ध रामाधा...