भभुआ, अप्रैल 18 -- बीसीए रणधीर वर्मा को अंडर- 19 के शाहाबाद जोन का क्रिकेट मैच हुआ जगजीवन स्टेडियम में खेले गए मैच में प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी अनुज को (युवा पेज) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार क्रिकेट संघ की देखरेख में शुक्रवार को शहर के जगजीवन स्टेडियम में बीसीए रणधीर वर्मा अंडर- 19 शाहाबाद जोन का मैच खेला गया। कैमूर जिला क्रिकेट संघ व बक्सर जिला क्रिकेट संघ के बीच उद्घाटन मैच हुआ। कैमूर ने बक्सर को एकतरफा मैच में 9 विकेट से हरा दिया। बक्सर डीसीए के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। बक्सर की टीम निर्धारित 50 ओवर के मैच में कैमूर की सधी गेंदबाजी के समक्ष 35.2 ओवर में सभी विकेट खोकर मात्र 101 रन बना सकी। बक्सर डीसीए की ओर से रवि कुमार व शाहिद खान ने 24-24 रन और सुमित कुमार ने 22 रन बनाए। कैमूर डीसीए की ओर से शानदार गेंदब...