भभुआ, जुलाई 18 -- सावन में विकटनाथ बाबा के शिवलिंग पर 24 घंटे प्रकृति करती है जलाभिषेक पहाड़ से 1200 फीट नीचे कुंड के बह रहे पानी की सतह के समानांतर में है गुफा (पेज चार की फ्लायर खबर) भगवानपुर, एक संवाददाता। कैमूर पहाड़ी पर एक ऐसी गुफा है, जिसके अंदर प्राचीन शिवलिंग है, जिन्हें विकनाथ बाबा के नाम से जाना जाता है। इस शिवलिंग पर प्रकृति स्वत: 24 घंटा जलाभिषेक करती रहती है। यह गुफा 1200 फुट नीचे पहाड़ी उतरने पर तेल्हाड़ कुंड जलप्रपात के बह रहे पानी की सतह के समानांतर में है। भक्तों का कहना है भोलेदानी अपने भक्तों को विकट परिस्थितियों से उबारते हैं। इसलिए इन्हें विकटनाथ बाबा के नाम से जाना जाता है। इनका दर्शन युवा भक्त करते हैं। बताया गया है कि गुफा में स्थित शिवलिंग तक पहुंचने के लिए भक्तों को कभी बैठकर तो कभी लेटकर पहुंचना पड़ता है। यह प्राचीन ...